बसंत पंचमी पर महाकुंभ का शाही स्नान, सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh 2025: आज बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज 2 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है. प्रयागराज में क्राउड कंट्रोल के लिए कड़ी व्यवस्थाएं की गई हैं.

1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. ‘बसंत पंचमी’ के शाही स्नान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए थे. 1 फरवरी को सीएम योगी ने कहा था कि, “हमारी सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता के संवाहक ‘महाकुम्भ 2025, प्रयागराज’ में 2.15 करोड़ से अधिक और अब तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है. संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य प्राप्त करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 2.05 करोड़ श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन.”

भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं कई लोग घायल हो गए थे. बंसत पंचमी पर किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. महाकुंभ मेला क्षेत्र में 4 पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

10 लाख से अधिक श्रद्धालु कर रहे कल्पवास

महाकुंभ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी. वहीं, मौनी अमावस्या के अगले दिन सुबह 10 बजे तक करीब 93 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ और मौनी अमावस्या से पहले 28 जनवरी को 5 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी.

ये भी पढ़ें- ‘सीएम योगी ने चमत्कार कर दिया है’, महाकुम्भ की व्यवस्था देख अभिभूत हुए उपराष्ट्रपति धनखड़

Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This