महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के पास मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, पुलिस- CRPF ने सर्च अभियान में की कार्रवाई

Must Read

Maharashtra: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और CRPF के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान चार माओवादी मारे गए. नारायणपुर सीमा के कोपरशी जंगल में मुठभेड़ हुई. पुलिस और CRPF के संयुक्त अभियान में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. मारे गए माओवादियों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. इन चारों माओवादियों पर 14 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

पुलिस की 20 और CRPF की 2 टीमें कोपरशी के जंगल में भेजी

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस और CRPF ने एक संयुक्त माओवादी- विरोधी अभियान चलाया. गोपनीय जानकारी मिलने के बाद पुलिस की 20 टीमें और CRPF की 2 टीमें 25 अगस्त को कोपरशी के जंगल में भेजी गईं. लगातार खराब मौसम और दुर्गम रास्तों के बावजूद करीब 48 घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा. जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों पर माओवादियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी.

माओवादी हथियार डालने को नहीं हुए तैयार

जवानों ने पहले आत्मसमर्पण की अपील की लेकिन माओवादी हथियार डालने को तैयार नहीं हुए. इसी बीच फायरिंग तेज कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. करीब आठ घंटे तक गोलीबारी चलती रही. पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मुताबिक मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने इलाके की तलाशी ली. जहां से चार माओवादियों के शव बरामद हुए.

इन चारों माओवादियों पर घोषित था 14 लाख रुपए का इनाम

मारे गए माओवादियों में मालू पाड़ा उर्फ मालू, कंपनी नंबर 10 का पीपीसीएम रैंक का कमांडर शामिल था. जिस पर 6 लाख रुपए का इनाम था. इन चारों माओवादियों पर 14 लाख रुपए का इनाम घोषित था. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफलें, एक .303 राइफल, 92 जिंदा कारतूस, 3 वॉकी-  टॉकी और माओवादी साहित्य बरामद किए. गढ़चिरौली पुलिस का कहना है कि इन माओवादियों पर कई गंभीर अपराध दर्ज थे. जिनमें मुठभेड़, आगजनी और हत्या के मामले शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें. PM Modi पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest News

15 October 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This