Maharashtra EVM Controversy: ईवीएम पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, बोलीं- ‘जब अखिलेश यादव ने लोकसभा में इतनी सीटें जीतीं तो…’,

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra EVM Controversy: शिवसेना-UBT की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ईवीएम के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, जब अखिलेश यादव ने लोकसभा में इतनी सीटें जीतीं, तो उन्होंने भी बोला कि अगर मैं 80 में से 80 सीटें भी जीत लूं, तो भी मुझे ईवीएम से परेशानी होगी, क्योंकि हम जानते हैं कि इसमें हेराफेरी की जा सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए कहा, “जब वे शपथ ले रहे थे, तो उन्होंने कहा, अगर ईवीएम नहीं होती तो शायद ज्यादा सीटें जीत सकते थे.

इसलिए यह कहना गलत है कि जब हम जीत रहे होते हैं, तो हम चुप रहते हैं, जब हम हार रहे होते हैं, तो हम बोलते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत का चुनाव आयोग इस बारे में बातचीत और बहस करने के बजाय इस तथ्य को पूरी तरह से खारिज कर देता है कि महाराष्ट्र का हर गांव नतीजों को चुनौती दे रहा है.”

अमित शाह के बयान पर क्या बोलीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी?

इसके अलावा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके अहंकार और उनके इस विश्वास का विस्तार है कि वे अजेय हैं. यह शर्म की बात है कि हमारे पास एक ऐसा गृह मंत्री है, जिसने बाबा साहेब के बारे में सबसे उपहासपूर्ण बयान दिया है.” चतुर्वेदी ने आगे कहा, “खेद व्यक्त करने के बजाय, वह कड़ी आलोचना करने की कोशिश कर रहे हैं और उन लोगों को नोटिस भेज रहे हैं, जिन्होंने (राज्यसभा में अमित शाह के भाषण का) वीडियो शेयर किया.”

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version