Manipur: हिंसा के बाद मणिपुर में तनावपूर्ण शांति, लोग घरों में कैद

मणिपुर। करीब बीस दिनों की शांति के बाद मणिपुर में सोमवार को एक बार फिर से हिंसक घटनाएं हुईं। कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सेना ने मोर्चा संभाला था। हालांकि दूसरे दिन मंगलवार को राज्य में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। बाजार बंद है। लोग घरों में कैद हैं।

मालूम हो कि राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर 3 मई को जातीय हिंसा हुई थी। इस हिंसा में करीब 70 लोगों की जान चली गई थी और बड़ी संख्या में घरों में आग लगा दी गई थी। इसके बाद बीते कई दिनों से राज्य में शांति थी। हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच बीते सोमवार को एक बार फिर राज्य में कुछ जगहों पर हिंसा भड़क गई। कई मकानों को आग को हवाले कर दिया गया था।

Latest News

इजरायल ने कनाडाई डेलिगेशन को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में घुसने से रोका, सांसद ने लगाया ये आरोप

Israel Blocks Canadian Delegation: इजरायल ने एक कनाडाई डेलिगेशन को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में घुसने से रोक दिया...

More Articles Like This

Exit mobile version