Manohar Lal Khattar ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘विधानसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस करने लगी थी गठबंधन’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Haryana: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा, कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हार के डर से गठबंधन करने में लगी थी. उन्‍होंने आगे कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों को भड़काने का काम कर रही है. वहीं, उन्‍होंने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.

केजरीवाल के इस्तीफे पर क्‍या बोले पूर्व सीएम ?

बैठक के दौरान पूर्व सीएम ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले से निकलने के लिए इस्तीफे की बात कही है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली चुनावों में केजरीवाल जनता जवाब देगी.

नायब सिंह सैनी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री

भाजपा नेता अनिल विज के मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा, सीएम पद की दावेदारी पेश करने की चाहत कोई भी रख सकता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं है. बीजेपी ने फैसला कर लिया है कि अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज

बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने बागी नेताओं का मनाने में जुटी हुई है. वहीं, 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे व 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

यह भी पढ़े: Mukhtar Death Case: मुख्तार अंसारी की इस वजह से हुई थी मौत, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Latest News

US: ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर हुईं ट्रोल

US News: अमेरिका के ओहायो राज्य के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन को...

More Articles Like This

Exit mobile version