UPA के कुप्रबंधन पर मोदी सरकार लाएगी श्वेत पत्र, एक दिन बढ़ाया गया बजट सत्र

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Budget Session: इस साल का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलने वाला था. हालांकि, अब इस सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. इस साल बजट सत्र का समापन शनिवार 10 फरवरी को होगा. इस सत्र के आखिरी दिन मोदी सरकार ने कांग्रेस समेत उसके सहयोगी दलों पर बड़ा हमला करने की तैयारी की है.

दरअसल, 10 फरवरी को संसद में तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन की सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन पर श्वेत पत्र लाने जा रही है. इस श्वेत पत्र की मदद से बीजेपी UPA के कुप्रबंधन के बारे में बताएगी.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार यानी 10 फरवरी को वर्तमान सत्र में यूपीए सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन श्वेत पत्र लाएगी. इसी को देखते हुए संसद के सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया गया है.

इस श्वेत पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा यूपीए सरकार के दौरान आर्थिक कुप्रबंधन पर श्वेत पत्र के माध्यम से भारत की आर्थिक बदहाली और अर्थव्यवस्था पर इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इतना ही नहीं उस समय उठाए जा सकने वाले सकारात्मक कदमों के असर के बारे में भी बात की जाएगी.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version