Monsoon Update: गर्मी से हाल हुआ बेहाल, जानिए कहां तक पहुंचा मानसून; IMD ने बताया यूपी बिहार में कब होगी बारिश

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon Update: उत्तर भारत में इस समय गर्मी से हाल बेहाल है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लोग इस समय सूरज की तपिश और लू के थपेड़े झेल रहे हैं. दोपहर के समय ऐसा लग रहा है कि जैसे आसमान से आग निकल रही है. इस साल केरल में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी. बावजूद इसके उत्तर भारत में बारिश कब होगी, इसको लेकर कोई खास जानकारी नहीं है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि कूलर पंखा सब फेल लग रहा है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर अपडेट दिया है. आइए आपको बताते हैं…

मानसून का अपडेट जानिए

आपको बता दें कि मौसम विभाग विज्ञान ने बताया कि मानूसन ओडिशा से आगे है लेकिन अभी इसकी रफ्तार थोड़ी स्लो है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह रफ्तार पकड़ सकता है. मौसम विभाग ने मानसून की दिशा को लेकर एक मैप भी जारी किया है. इस मैप के अनुसार मॉनसून के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. हालांकि बंगाल का काफी इलाका अभी बारिश से अछूता ही नजर आ रहा है.

उत्तर भारत में कब होगी बारिश

अमूमन 15 जून तक मानसून बिहार और झारखंड में दस्तक दे देता है. लेकिन इस बार बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश अभी तक नहीं हुई है. वहीं, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र में अगले 48 घंटों तक बादलों का रुख आगे बढ़ सकता है. इस सप्ताह मुंबई के लोगों को मानसून काफी राहत देगा. 19 और 20 जून के आसपास अच्छी बारिश के संकेत हैं.

उत्तर प्रदेश में कब बरसेंगे बादल?

मौसम विभाग का कहना है कि अगर मानसून मजबूती के साथ आगे बढ़ता है तो वह यूपी में 10 दिनों के भीतर पहुंच सकता है. हालांकि, अभी मानसून की रफ्तार काफी कम है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों में आज भीषण लू की स्थिति बन सकती है. आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Ecuador landslide: लगातार बारिश से इक्वाडोर में भूस्खलन, 6 लोगों की गई जान; कई लापता

Latest News

02 May 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This