मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, कांग्रेस के दिग्गज नेता की बेटी समेत तीन की मौत, बर्थडे की एक गलती पड़ी भारी!

Indore Accident News: मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर रुप से घायल है. मृतकों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर शामिल हैं. यह भीषण हादसा इंदौर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ. जहां एक नेक्सन कार (MP13 ZS8994) तेज रफ्तार में दौड़ रही थी.

प्रखर का बर्थडे पार्टी मनाकर महू से लौट रहे थे इंदौर

इस दौरान कोहरा भी था, जिसके कारण सामने चल रहे ट्रक उनको दिखाई नहीं दिया और उसमें घुस गई. पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि नेक्सन कार में पूर्व मंत्री की बेटी प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मनसिन्धु और अनुष्का राठी सवार थे, जो प्रखर का बर्थडे पार्टी मनाकर महू से इंदौर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका हादसा हो गया. मृतकों में प्रेरणा, प्रखर, मनसिन्धु शामिल हैं. वहीं अनुष्का घायल हैं.

कार को बर्थडे बॉय प्रखर चला रहा था

पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि चालक शराब के नशे में होगा. कार को बर्थडे बॉय प्रखर चला रहा था. रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि कार में सवार युवक-युवतियां पार्टी मनाकर लौट रहे थे. मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. टक्कर कितनी भयानक थी इसका अंदाजा तो कार की हालत देखकर लगाया जा सकता है. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.

कांच और खिड़की तोड़कर अंदर से निकाले गए शव

जेसीबी की मदद से कार को उठाया गया है. वहीं कांच और खिड़की तोड़कर अंदर से शव निकाले गए. वहीं हादसे के बाद बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. ग्राउंड पर मैच खेलने के दौरान ही गई भारतीय क्रिकेटर की जान, दुखद घटना से पसरा मातम, कैसे हुई मौत?

 

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This

Exit mobile version