मुंबई में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, जलभराव से थमी शहर की रफ्तार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mumbai Rain: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की रफ्तार थम गई है. मुंबई, नालासोपारा और वसई-विरार में हालात बेहद खराब है. चौथे दिन बारिश के कारण इमारतों की सोसायटियों, दुकानों और घरों में पानी घुस गया है. नालासोपारा में कई फीट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित हुआ है.

सुबह जलभराव की तस्वीरें आईं सामने

मुंबई के अंधेरी पश्चिम में वीरा देसाई रोड पर जलभराव की तस्वीरें सामने आईं हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अनुसार, 18 अगस्त सुबह 8 बजे से 19 अगस्त सुबह 7 बजे तक मुंबई में औसतन 200 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. पश्चिमी उपनगर में सबसे अधिक 220.82 मिमी, पूर्वी उपनगर में 190.50 मिमी और शहर क्षेत्र में 178.56 मिमी बारिश दर्ज की गई.

सार्वजनिक परिवहन पर भी पड़ा असर (Mumbai Rain) 

जल निकासी की खराब व्यवस्था के साथ भारी बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया. जलभराव के कारण जर्जर हो चुकी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी नजर आई. इसका असर सार्वजनिक परिवहन पर भी पड़ रहा है. हालांकि उपनगरीय रेल सेवाएं जारी रहीं, लेकिन संवेदनशील हिस्सों में पटरियों पर पानी जमा होने के कारण पश्चिमी और मध्य दोनों लाइनों पर लगभग 10 मिनट की देरी हुई. इसके कारण कार्यालय जाने वालों, छात्रों और व्यापारियों को असुविधा हुई, जो अपनी यात्रा के लिए इन सेवाओं पर निर्भर हैं.

स्थिति और बिगड़ने की आशंका

नालासोपारा में कई आवासीय सोसायटियों के ग्राउंड फ्लोर पर कई फीट पानी जमा हो गया, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वसई-विरार और नालासोपारा की सड़कों, दुकानों और घरों में पानी घुसने से यातायात और दैनिक जीवन ठप हो गया है. जलभराव के कारण पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को गंभीर दिक्कतें हो रही हैं. प्रशासन से प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए स्थिति और बिगड़ने की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- Mumbai Rains Impact: मुंबई में भारी बारिश से हवाई सफर प्रभावित, Indigo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Latest News

रूस के तीन दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मिलेगा नया आयाम

India-Russia relations: भारत के विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर 19 से 21 अगस्त तक रूस के अधिकारिक यात्रा पर...

More Articles Like This

Exit mobile version