Mumbai Rain Viral Video: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है. इसी बीच, माटुंगा इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.
यहाँ बारिश के पानी में एक स्कूल बस फंस गई, जिसमें छह बच्चे और दो स्टाफ सदस्य सवार थे. जैसे ही सूचना मिली, मुंबई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और साहसिक कदम उठाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कमर तक भरे पानी में बच्चों को अपनी पीठ पर उठाकर बाहर ला रहे हैं. इस इंसानियत भरे कदम की सराहना न सिर्फ मुंबई पुलिस आयुक्त ने की, बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी जमकर तारीफ की.
लगातार बारिश के कारण स्कूल ने हाफ डे की छुट्टी घोषित कर दी थी. छुट्टी के बाद बस चालक बच्चों और स्टाफ को घर छोड़ने ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही बस पानी से भरी सड़क पर फंस गई.
सूचना मिलते ही माटुंगा पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची. पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला. सुरक्षा कारणों से बच्चों को पहले माटुंगा थाने ले जाया गया.
School Kids stranded inside School buses nr KingsCircle, Gandhi Market, being rescued by @MumbaiPolice personnel & taken to safety to Matunga Police Station.#MumbaiRains
🎥 © @utkarshs88pic.twitter.com/NsXgRklizj https://t.co/Al0Z9UL1ys
— मुंबई Matters™🇮🇳 (@mumbaimatterz) August 18, 2025
मुंबई पुलिस आयुक्त ने की टीम की सराहना
मुंबई पुलिस आयुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टीम की सराहना करते हुए लिखा—
‘‘आज माटुंगा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करें. भारी बारिश के बीच, टीम ने किंग्स सर्कल के पास स्कूल बस में फंसे बच्चों के सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अपने माता -पिता के पास पहुंचाया. उन्होंने जिस तरह विवेक और समर्पण से कार्रवाई की, यह मुंबई पुलिस की भावना को दर्शाती है.’’
मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसके बाद महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़े: मुंबई में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, जलभराव से थमी शहर की रफ्तार