पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ी सोमनाथ मंदिर की लोकप्रियता, गूगल पर टूटा 20 साल का रिकॉर्ड

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Narendra Modi Somnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और संरक्षण में सोमनाथ मंदिर ने न केवल भौतिक रूप से बल्कि डिजिटल दुनिया में भी नया मुकाम हासिल किया है. देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में शामिल सोमनाथ मंदिर अब गूगल पर उन सभी स्थानों में शामिल हो गया है, जिनकी सर्चिंग हाल के 20 वर्षों में सबसे अधिक हुई है.

सदियों पुराना यह मंदिर, जिसे विदेशी आक्रमणों के बावजूद अपने गौरव और पहचान को कायम रखने में सफलता मिली, आज आधुनिक युग में ‘सुवर्ण युग’ में प्रवेश कर चुका है. पीएम मोदी के प्रयासों से मंदिर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को न केवल संरक्षित किया गया है, बल्कि इसे दुनिया भर में श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुलभ बनाया गया है.

अपने गौरवशाली स्वरूप में खड़ा है सोमनाथ मंदिर

वर्ष 2026 मंदिर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है, जब महमूद गज़नी के आक्रमण को 1000 वर्ष पूरे हुए हैं. आज, मंदिर अपने गौरवशाली स्वरूप में खड़ा है और ‘सोनमाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत उद्घाटन की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.

भारत के टॉप 10 सबसे अधिक सर्च किए जाने गंतव्‍यों में शामिल

बता दें कि सोमनाथ मंदिर अब भारत के टॉप 10 सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले गंतव्यों में शामिल हो गया है. सोशल मीडिया पर मंदिर की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है, 2025 में सोशल मीडिया इंप्रेशन 1.37 अरब से अधिक दर्ज किए गए. यह दर्शाता है कि श्रद्धालुओं की संख्या केवल भौतिक रूप से ही नहीं, बल्कि डिजिटल माध्यमों से भी लगातार बढ़ रही है.

लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मंदिर के ‘शिखर’ पर 1,666 स्वर्ण कलश और 14,200 ध्वज इसकी भव्यता और तीन पीढ़ियों की कड़ी मेहनत, कला और श्रद्धा को दर्शाते हैं. 2020 में लगभग 98 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, और 2024 तक यह संख्या सालाना 92–97 लाख के बीच स्थिर रही.

सड़क और रेल कनेक्टिविटी पहले से हुई और भी बेहतर

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क और रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया है. जेटपुर-सोनमाथ चौड़ी सड़क और साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा अब तेज और आरामदायक हो गई है. 2022 में केशोद एयरपोर्ट और 2023 में राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद सोमनाथ अब एक ग्लोबल गेटवे के रूप में उभर रहा है.

पीएम मोदी के प्रयासों और आधुनिक सुविधाओं के मेल ने सोमनाथ मंदिर को न केवल श्रद्धालुओं का केंद्र बनाया है, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी इसकी लोकप्रियता में अभूतपूर्व वृद्धि की है. 

इसे भी पढें:-DRDO की ‘टॉप अटैक’ मिसाइल दुश्मन के लिए साबित होगी काल, चलते टैंक को भी कर देगी राख

Latest News

ट्रंप ने ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर लगाया 25% टैरिफ, प्रदर्शन के बीच खामनेई पर बढा अब आर्थिक दबाव

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब जो...

More Articles Like This