National CA Day 2025: देशभर में आज 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन अकाउंटिंग समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि ये चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के योगदान और उपलब्धियों का स्मरण कराता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि सफल निगमों के निर्माण में उनकी (सीए) भूमिका भी सराहनीय है.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सीए डे की ढेरों शुभकामनाएं. उनकी सटीकता और विशेषज्ञता हर संगठन के लिए बेहद जरूरी है. नियमों का पालन और पारदर्शिता बनाए रखने में उनका योगदान एक मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए अहम है. साथ ही, सफल निगमों के निर्माण में उनकी भूमिका भी सराहनीय है.”
Wishing all Chartered Accountants a very happy CA Day! Their precision and expertise are essential for every organisation. By emphasising on compliance and transparency, they contribute to a healthy economy. Their role in nurturing successful corporations is also outstanding.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2025
जेपी नड्डा ने दी बधाई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर सभी मेहनती चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. वित्तीय अनुशासन बनाए रखने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और आर्थिक प्रगति में सहयोग करने की आपकी समर्पण भावना राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आपके निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद.”
सीएम योगी ने उनके योगदान की सराहना की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्र के आर्थिक अनुशासन, कर प्रणाली की रीढ़ और कॉर्पोरेट व्यवस्था को सशक्त करने वाले सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट साथियों को ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सभी की वित्तीय सूझबूझ, पारदर्शिता और परिश्रम से भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक संगठित, सक्षम और आत्मनिर्भर बन रही है. आपके योगदान ‘विकसित भारत’ की आर्थिक संरचना के आधार हैं.”
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी हार्दिक बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (National CA Day 2025) ने कहा, “देश के आर्थिक विकास में अहम योगदान देने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता, उद्योगों के विकास और व्यवसायिक गतिविधियों को सुगम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है. आपका भविष्य उज्ज्वल एवं सुखद हो, मेरी मंगलकामनाएं हैं.”
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर PM Modi ने डॉक्टरों को दी शुभकामनाएं, बताया ‘मानवता का स्तंभ’