National Technology Day: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. बता दें कि पोखरण परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ को देशभर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. यह दिन भारत के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और देश के तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
ऐसे में पोखरण परमाणु परीक्षण को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस दिन हमारे वैज्ञानिकों ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत, सक्षम भारत’ के संकल्प को पूरा किया. दरअसल काफी परिश्रम के बाद भारत ने 1998 में पोखण के परिक्षण सफलता प्राप्त की थी.
सीएम योगी ने पूर्व PM का शेयर किया वीडियो
इस मौके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “नए भारत के निर्माण में भारत सभी वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!” उन्होंने आगे कहा, “हमारे वैज्ञानिकों ने आज के दिन पोखरण परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत, सक्षम भारत’ के संकल्प की सिद्धि की ओर नया कदम बढ़ाते हुए हमारी वैज्ञानिक चेतना को वैश्विक पटल पर स्थापित किया था.”
सीएम योगी ने अपने इस पोस्ट के साथ ही दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुए परमाणु परीक्षण के एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया.
'नए भारत' के निर्माण में रत सभी वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे वैज्ञानिकों ने आज के दिन पोखरण परमाणु परीक्षण कर 'समर्थ भारत-सक्षम भारत' के संकल्प की सिद्धि की ओर नया कदम बढ़ाते हुए हमारी वैज्ञानिक चेतना को वैश्विक पटल पर स्थापित किया था। pic.twitter.com/rsUNEXJaUF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 11, 2025
1974 में भारत ने किया पहला परमाणु परीक्षण
बता दें कि भारत में पहला परमाणु परीक्षण 1974 में किया गया था, जिसे ‘स्माइलिंग बुद्धा’ कोड नाम दिया गया. यह परीक्षण 18 मई 1974 को पोखरण, राजस्थान में किया गया था. इसके बाद दूसरा परमाणु परीक्षण 1998 में किया गया. ये परीक्षण 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में किए गए थे. 11 मई को तीन और 13 मई को दो उपकरणों का विस्फोट किया गया था.
इसे भी पढें:-India-Pakistan Ceasefire: ‘मुझे आप दोनों पर गर्व है…’, भारत-पाकिस्तान समझौते पर डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान