राष्ट्रपति मुर्मू ने किया बड़ा फेरबदल, दो राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के बदले गए राज्यपाल-उपराज्यपाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में राज्यपाल और उपराज्यपाल को बदल दिया है. सोमवार यानी 14 जुलाई 2025 को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इस बात का ऐलान किया गया है. जानकारी के अनुसार, हरियाणा और गोवा के राज्यपाल बदल दिए गए हैं. वहीं, लद्दाख के उपराज्यपाल बदले गए हैं.

कौन बने नए राज्यपाल और उपराज्यपाल?

राष्ट्रपति भवन ने बताया है कि भारत की राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर डॉ. बी. डी. मिश्रा (रिटायर्ड) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. भारत की राष्ट्रपति ने निम्नलिखित राज्यपाल/उपराज्यपाल की नियुक्तियां की हैं :-

(i) प्रो. आशिम कुमार घोष को हरियाणा के राज्यपाल के पद पर तैनात किए गए हैं.

(ii) पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है.

(iii) कविन्द्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.

  • अशोक गजपति राजू- वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पीएस श्रीधरन पिल्लई के स्थान पर गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं, रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ. बी. डी. मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
  • प्रो आशिम कुमार घोष प्रतिष्ठित शिक्षाविद और राजनीतिक विचारक हैं. उन्हें बंडारू दत्तात्रेय की जगह हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :- ‘एक युग का अंत…’ Saroja Devi के निधन पर भावुक हुए खड़गे, सिद्दारमैया और रजनीकांत

 

More Articles Like This

Exit mobile version