8 फरवरी को आरबीआई बोर्ड को संबोधित करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए क्यों होगा काफी अहम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nirmala Sitharaman: भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित करेंगी. इस दौरान वित्त मंत्री मांग बढ़ाने के लिए आयकर में दी गई राहत सहित के साथ ही आम बजट 2025-26 के प्रमुख प्रस्तावों के बारे में बताएंगी. इस दौरान सीतारमण के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, व्यय सचिव, वित्तीय सेवा सचिव और अन्य अधिकारी भी होंगे.

वित्त मंत्री बोर्ड सदस्यों को संबोधित स्थापित परंपरा के मुताबिक होगा. जहां वो बजट में उठाए गए कदमों के बारे में विस्‍तार से बताएंगी, जिससे वृद्धि और राजकोषीय समझदारी के बीच अच्छा संतुलन बना है.

सीतारमण का संबोधन काफी अहम

बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद सीतारमण का संबोधन होगा, और यही वजह है कि वित्‍त मंत्री के इस संबोधन को काफी अहम माना जा रहा है. जानकारों के मुताबिक, एमपीसी बैठक में केंद्रीय बैंक प्रमुख नीतिगत दर को घटाने का फैसला कर सकता है.

इसे भी पढें:-पेरिस में होने जा रहा है AI Summit, भारत और रूस करेंगे अध्यक्षता, जानिए क्या है इसका एजेंडा

Latest News

PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Denmark Green Strategic Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की....

More Articles Like This

Exit mobile version