अब भारत एक्सप्रेस DD Free Dish के चैनल-69 पर भी देखिए, देश के सभी प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
देश के सबसे तेजी से बढ़ते राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनलों में से एक भारत एक्सप्रेस ने अपनी पहुंच को और विस्तार देते हुए डीडी फ्री डिश चैनल नंबर 69 पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है. यह भारत का सबसे बड़ा फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (DTH) मंच है, जो विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचता है. इस कदम से भारत एक्सप्रेस न्‍यूज चैनल का मिशन, निष्पक्ष और तेज पत्रकारिता को देश के हर कोने तक पहुंचाने का, और मजबूत हुआ है.

प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर उपस्थिति

भारत एक्सप्रेस अब टाटा प्ले (535), डिश टीवी (671), D2H (753), जियो टीवी (495), एयरटेल DTH (327), डेन नेटवर्क (315), फास्टवे (308), हैथवे (214/212), और NXT डिजिटल (314/317) सहित सभी प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है. डीडी फ्री डिश पर शामिल होने से चैनल की वितरण क्षमता में और इजाफा हुआ है, जिससे यह हिंदी न्यूज दर्शकों के बीच और लोकप्रिय होगा.

सत्‍य, साहस और समर्पण की प्रतिबद्धता

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने कहा, “DD Free Dish पर हमारी मौजूदगी हर भारतीय परिवार तक गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह विस्तार हमारे राष्ट्रीय आवाज बनने के विजन को साकार करता है.” चैनल की निष्पक्ष और प्रभावशाली खबरों ने इसे लाखों दर्शकों का भरोसा दिलाया है.
Latest News

WhatsApp, Insta और Facebook चलाने के लिए भी अब देने होंगे पैसे? प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी में Meta

Meta Premium Subscription: इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्‍तेमाल आजकल लगभग सभी लोग ही करते है, जिसके लिए यूजर्स...

More Articles Like This