सीएम उमर अब्दुल्ला ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘अब पूरी हुई अहमदाबाद की यात्रा’

Must Read

Omar Abdullah Sabarmati Ashram Visit : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि उन्होंने गांधी जी की मूर्ति पर खादी की माला चढ़ाई और चरखा भी चलाया. इस दौरान गांधी जी की प्रशंसा करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही सच्ची और प्रासंगिक हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि ‘अहमदाबाद की मेरी यात्रा अब पूरी हुई. साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन कर मैं खुद को गौरवान्वित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. आज भी उनकी शिक्षाएं हमें सही रास्ता दिखाती हैं.

महात्‍मा गांधी का कथन किया साझा  

इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने महात्मा गांधी का एक मशहूर कथन को भी साझा किया, ‘सच्चा लोकतंत्र केंद्र में बैठे 20 लोगों से नहीं चलता. इसे गांव-गांव के लोगों द्वारा नीचे से चलाना होता है.’ बता दें कि साबरमती आश्रम को, जिसे हम गांधी आश्रम भी कहते हैं, उसे 1917 में महात्मा गांधी ने अहमदाबाद में स्थापित किया था. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उमर अब्दुल्ला गुजरात में ही हैं, जहां वे एक पर्यटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं.

उमर अब्दुल्ला का दौरा एकता का संदेश देता

ऐसे में पीएम मोदी ने मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे पर खुशी जताई है और सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि ‘कश्मीर से केवड़िया तक! उमर अब्दुल्ला जी का साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ना और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा देखकर अच्छा लगा. उनका यह दौरा एकता का संदेश देता है. उन्‍होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला का यह दौरा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ महात्मा गांधी के विचारों और एकता के संदेश को भी मजबूत करता है.

  इसे भी पढ़ें :- सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश बनेगा टेक्सटाइल हब, उद्योगपतियों की मदद के लिए…

 

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This