Operation Brahma: भारत ने भूकंप से प्रभावित म्यांमार में भेजी राहत और बचाव टीम, 170 भिक्षुओं को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत ने सोमवार, 31 मार्च को कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों ने म्यांमार के ‘उ हला थेइन’ मठ में फंसे करीब 170 भिक्षुओं को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जिसे ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भेजा गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, “एनडीआरएफ की टीमों ने ‘उ हला थेइन’ मठ में बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जहां करीब 170 भिक्षु अभी भी फंसे हुए हैं. बचाव कार्य को ‘स्काई विला’ तक बढ़ाया जा रहा है, जहां चार 11-मंजिला टावरों के गिरने की सूचना है और राहत सामग्री उन 2000 भिक्षुओं को वितरित की जाएगी, जो बिना बुनियादी सुविधाओं के मठ से बाहर बैठें हैं.
विदेश मंत्रालय ने आगे बताया, “NDRF टीम स्काई विला में तैनात होने की कोशिश कर रही है, जहां चार 11-मंजिला टावर गिर चुके हैं. राहत सामग्री (जो कल आ रही है) को राज्य महनीयक समिति के सचिव को भी दिया जाएगा, जहां करीब 2000 भिक्षु मठ से बाहर बैठे हैं (जिन्हें कोई चोट नहीं आई है, लेकिन उनके पास कोई स्थान और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं).”

80 सदस्यीय खोज और बचाव दल पहुंचा म्यांमार

केंद्रीय विश्व मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर लिखा, “यह भूकंप शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में आया था. भारत ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और सैन्य क्षेत्र अस्पतालों को म्यांमार भेजा है, जिसे ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत बचाव कार्यों में सहयोग देने के लिए तैनात किया गया है, रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की। “80 सदस्यीय NDRF खोज और बचाव टीम ने Nay Pyi Taw के लिए प्रस्थान किया। वे म्यांमार में बचाव कार्यों में सहायता करेंगे.” तीन C-130J और दो C-17 ग्लोबमास्टर विमान के माध्यम से परिवहन की व्यवस्था की गई थी.
अधिकारियों ने पुष्टि की कि भारतीय सेना की 50 (I) पैरा ब्रिगेड की एक विशेष बचाव इकाई को म्यांमार के लिए त्वरित रूप से भेजा गया था. भारत ने रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, म्यांमार को सहायता देने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया था, जिसमें भारतीय नौसेना के जहाजों द्वारा यांगून में राहत सामग्री भेजी जा रही है. पूर्वी नौसैनिक कमान के जहाज ‘सतपुरा’ और ‘सावित्री’ शनिवार को यांगून के लिए रवाना हुए थे. इसके अतिरिक्त, अंडमान और निकोबार कमांड से भारतीय नौसेना के जहाज ‘कर्मुक’ और ‘LCU 52’ रविवार को यांगून के लिए रवाना होंगे.
रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि इन जहाजों में लगभग 52 टन राहत सामग्री है, जिसमें आवश्यक कपड़े, पीने का पानी, भोजन, दवाइयाँ और आपातकालीन सामान शामिल हैं. ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भारतीय वायुसेना का C-130 J विमान 15 टन राहत सामग्री लेकर यांगून पहुंचा। इसमें तंबू, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाइयां शामिल थीं. बचाव दल 7.7 तीव्रता के भूकंप के दो दिन बाद भी मलबे से जीवित बचे लोगों को खोजने का काम जारी रखे हुए हैं.
इस शक्तिशाली भूकंप ने म्यांमार में इमारतों को गिरा दिया और बांगकॉक में भी कंपन महसूस किए गए थे. रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि भूकंप से म्यांमार में 1,700 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,400 से अधिक घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि 300 से अधिक लोग अब भी लापता हैं.
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version