Operation Sindoor: शुभम की पत्नी ने PM मोदी का किया शुक्रिया, बोलीं- उन्होंने विश्वास को कायम रखा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने भारत की सेना के एक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं.

हमारे पूरे परिवार को पीएम मोदी पर भरोसा था

उन्होंने कहा कि मैं बहुत छोटी हूं. मैं ज्यादा क्या कह सकती हूं. हमारे पूरे परिवार को पीएम मोदी पर भरोसा था. उन्होंने आज उसी तरह से जवाब देकर विश्वास को कायम रखा है. शुभम को असली श्रद्धांजलि है. वह जहां भी होंगे आज थोड़ी शांति में होंगे. मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद. शुभम की पत्नी ने भारतीय सेना का भी धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम सुनकर मैं बहुत ज्यादा भावुक थी. शुभम को शांति मिली होगी. शायद अब ऐसा कृत्य किसी के साथ न हो. यह वह बदला है जिसकी हम मांग रहे थे. हम लोगों ने आतंकवाद की एक-एक जगह को टारगेट किया है और उनकी जगह को नष्ट किया है. यह आतंकवाद पर बड़ा हमला है. सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है. हमें सरकार पर पूरा भरोसा था.

मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि मैं लगातार न्यूज देख रहा हूं. मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द सुना. जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं. जबसे हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है. मैं पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं के ठिकानों को नष्ट कर दिया है. हम लोग जब से खबर मिली, सारी रात टेलीविजन के सामने बैठे थे. देश को फर्क है. सारे देश की जो मांग थी, उसे पूरा किया है.

ऑपरेशन सिंदूर का नाम बहुत ही भावनात्मक है

उन्होंने कहा कि हमें पीएम मोदी (Operation Sindoor) पर पूरा भरोसा पहले ही दिन से था. वह खरे उतरे हैं. अपनी सशक्त सेनाओं से अपील है कि जब तक आतंकवाद का समूल नाश न हो जाए, तब तक कार्रवाई जारी रखें. ऑपरेशन सिंदूर का नाम बहुत ही भावनात्मक है. ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. भारत की इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, PM लगातार रख रहे नजर

Latest News

Varanasi: गांव की पगडंडियों से निकल कर आसमान में उड़ने लगे है महिलाओं के हौसले

Varanasi: सरकार द्वारा दिए गए ड्रोन ने कशी के महिलाओं को पंख लगा दिया तो ,अब ड्रोन पायलट महिलाओं...

More Articles Like This