PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी जिला पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार को कई सौगातें दी. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने भोजपुरी में संबोधन को शुरू करते हुए कहा, “सावन के इ पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी.। आ उनका से हम आशीर्वाद मांगतानी की संपूर्ण बिहारवासियों के जीवन में सुख शुभ होखे.” प्रधानमंत्री ने कहा, यह धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो, जैसे अवसर गुरुग्राम में है, वैसे ही अवसर गया में भी बने. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित भारत बनाना है.
कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना
मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में इतनी तेजी से काम इसीलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी तो 10 साल बिहार को केवल 2 लाख करोड़ के आस-पास मिले. यानी नीतिश सरकार से बदला ले रहे थे, बिहार से बदला ले रहे थे. 2014 में आप ने मुझे बिहार में सेवा करने का मौका दिया. एनडीए के पिछले 10 सालों में बिहार के विकास के लिए कांग्रेस के मुकाबले कई गुणा ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दिया है.
कांग्रेस-आरजेडी के राज में विकास ब्रेक
पीएम ने आगे कहा, 2 दशक पहले बिहार हताशा में डूबा हुआ था. आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था. आप लोगों ने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से आजाद किया. उसकी के वजह से आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है. पिछले 11 साल में पीएम आवास के तहत गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बनाए गए हैं.
गिनाई NDA की उपलब्धि
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मोतिहारी में 3 लाख के करीब घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए हैं. कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था. हम ने जन धन खाते खुलवाए. बिहार में 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के जन धन खाते खुले. नीतीश सरकार ने पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया.
पीएम ने बताया, बिहार में लखपति दीदी की संख्या बढ़ रही है. अब तक डेढ़ करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं. देश में हम ने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया है. यहां 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी है. पीएम ने कहा, बीजेपी और एनडीए का विजन है जब बिहार आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा. बिहार तब आगे बढ़ेगा जब युवा आगे बढ़ेगा. हमारा संकल्प है, समृद्ध बिहार , हर युवा रोजगार. बिहार के युवाओं को यहीं पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके मिले.
पिछड़ों को दी प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम कहते हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए लगातार काम कर रहे हैं. तो यह हमारी नीति और निर्णयों में भी नजर आता है. एनडीए सरकार का मिशन है हर पिछडे़ को प्राथमिकता. दशकों तक हमारे देश में 110 जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था. हम ने इन जिलों को विकसित किया, प्राथमिकता दी. दशकों तक हमारा ओबीसी समाज ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा था, यह करने का काम भी हमारी ही सरकार ने ही किया.
बिहार को बुरी नजर से बचाना है…
पीएम ने कामयाबी गिनाते हुए कहा कि आज रेल और सड़क से जुड़ी हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ. इन से बिहार के कई लोगों को काफी सुविधा होगी. बिहार में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं. लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर ये परिवार के बाहर से लोगों को सम्मान तक नहीं देते. हमें बिहार को इनकी बुरी नजर से बचा कर रखना है.
ये भी पढ़े :- अग्नि-1, पृथ्वी-2 और आकाश प्राइम… भारत ने एक साथ टेस्ट की 3 खतरनाक मिसाइल, टेंशन में आए दुश्मन देश