Parliament Session: पीएम मोदी ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, बोले- ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Session: संसद सत्र के बीच सोमवार, 01 जुलाई को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद पूरे लोकसभा में हंगामा मच गया. दरअसल, राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष को कह दिया कि वे हिंदू है ही नहीं और उन्होंने हिंदू धर्म को हिंसा, नफरत से जोड़ दिया. राहुल गांधी की बयानबाजी के बीच पीएम मोदी खुद अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और राहुल गांधा को फटकार लगाई.

क्या बोले राहुल?

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और डर खत्म करने की बात की है…लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं…आप हिंदू हैं ही नहीं.

PM मोदी ने राहुल को लगाई फटकार

राहुल गांधी द्वारा की गई इस बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी कुर्सी से उठे और राहुल को फटकार लगाई. राहुल गांधी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.

यह भी पढ़े: UP: CM योगी ने अखिलेश को दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया एक्स पर लिखा…

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version