Pawan Singh ने BJP ज्वाइन करते ही विपक्षी दलों पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भोजपुरी सिनेमा में अपनी आवाज और अभिनय से पावर स्टार की पहचान बनाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी उन्होंने बीजेपी से टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन पसंदीदा सीट न मिलने के कारण उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया. काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ना पवन सिंह को महंगा पड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब पार्टी में शामिल होते ही पवन सिंह ने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार किया है.
पवन सिंह ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका अपडेट दिया है. सिंगर ने अमित शाह, जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा के साथ फोटो शेयर किया. इस पोस्ट के कैप्शन में पवन सिंह ने लिखा, “जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पर आज ये फोटो देख के सांप लोट रहा होगा. लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते हैं.”
पवन सिंह ने आगे लिखा, “आज हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाक़ात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया. मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा.”

NDA के सामने नहीं झुकना था: फैंस

फैंस पवन सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने से बहुत खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, ” वाह भैया…बिहार चुनाव में मजा आने वाला है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जय हो गुरु जी, आपके पावर को पूरा भारत जानता है… जियो बिहार के लाल… मजा आ गया.”
हालांकि, कुछ यूजर्स पवन सिंह को उपेंद्र कुशवाहा के साथ देखकर खुश नहीं हैं. यूजर्स का कहना है कि पवन सिंह को उपेंद्र कुशवाहा और एनडीए के सामने नहीं झुकना था. वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन सिंह नवरात्रि में मां भगवती के भक्ति गीत रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर का गाना ‘चुनरिया लहरे माई के’ रिलीज हुआ है. एक्टर की फिल्म ‘मोहरा’ का भी फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है.

More Articles Like This

Exit mobile version