PM Modi Assam Visit: आज 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो 18,530 करोड़ रुपए से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
Assam यात्रा के दौरान दरांग पहुंचेंगे PM Modi
असम यात्रा के दौरान पीएम मोदी दरांग पहुंचेंगे, जहां वे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एक जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज, साथ ही गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना शामिल है, जो राजधानी क्षेत्र में यातायात की भीड़ को कम करने और गतिशीलता को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण शहरी बुनियादी ढांचा परियोजना है. वे ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होने और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
The entire day tomorrow, 14th September, will be devoted to the development of Assam! Projects worth over Rs. 18,530 crore will either be inaugurated or their foundation stones will be laid. The first programme will take place in Darrang, where the foundation stone will be laid…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025
पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की रखेंगे आधारशिला
इसके बाद प्रधानमंत्री गोलाघाट के (PM Modi Assam Visit) नुमालीगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वे नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में असम बायो-एथनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह संयंत्र भारत के स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में प्रयास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका लक्ष्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना है. इसके अलावा, वे उसी रिफाइनरी में एक पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला रखेंगे, जो असम के बढ़ते पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एक बड़ा निवेश है और इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
शनिवार को गुवाहाटी पहुंचे थे पीएम मोदी
इससे पहले, पीएम मोदी ने शनिवार को गुवाहाटी में एक सांस्कृतिक समारोह में भाग लिया था, जिसमें भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती मनाई गई. यह आयोजन असमिया संगीत, साहित्य और पहचान में उनके गहन योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था. असम दौरे के बाद प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. कोलकाता में वे 16वें संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और बिहार के पूर्णिया में वे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 36,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही, वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्र की कृषि और निर्यात क्षमता को बढ़ावा देगा.