पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी डीपी, लोगों से की ऐसा करने की अपील; जानिए वजह

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के साथ सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदला है. पीएम मोदी ने अपनी डीपी में तिरंगे की फोटो लगा दी है. इसी के साथ पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले करोड़ों देशाासियों से ऐसा ही करने की अपील भी की है.

पीएम मोदी ने अपनी डीपी बदलने को लेकर कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं. मैं अपनी प्रोफ्राइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं कि आप भी मेरे साथ मिलकर हमारे तिरंगे का जश्न मनाएं. और हां, अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें.

इसी के साथ पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भी किया है. पीएम मोदी ने इस ट्वीट में बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन देश की आजादी में मील का पत्थर साबित हुआ. आज पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो को भी शेयर किया है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि. यह वास्तव में हमारे स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण क्षण था.”

जानिए क्या है हर घर तिरंगा अभियान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर साल 2022 में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी. हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के 20 करोड़ घरों की छतों पर तिरंगा फहराए जाने की बात कही गई थी. साल 2022 में शुरू हुए इस अभियान में सरकार ने काफी रकम खर्च की थी. इसी के साथ इसी साल नियमों में बदलाव भी किया था और रात भर भी झंडा फहराने की अनुमति दी गई थी.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version