लोकसभा अध्यक्ष Om Birla का जन्मदिन आज, PM Modi ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Om Birla Birthday: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन पर रविवार को कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसदों ने उनके शांत नेतृत्व शैली, संसदीय गरिमा बनाए रखने और सदन को उत्पादक बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओम बिरला को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की.

पीएम मोदी ने दी Om Birla को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Om Birla Birthday) एक्स पर लिखा, “लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. वे अपनी शांत लीडरशिप और सदन में सबको साथ लेकर चलने वाली मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं. लेजिस्लेटिव प्रोसेस को मजबूत करने, कंस्ट्रक्टिव बहस को बढ़ावा देने और पार्लियामेंट की गरिमा बनाए रखने के उनके कमिटमेंट का बहुत सम्मान किया जाता है. उन्होंने पार्लियामेंट को प्रोडक्टिव और लोगों पर केंद्रित बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. ईश्वर उन्हें देश की सेवा में लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे.”

राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उनके विचारशील व्यवहार और संसदीय प्रक्रियाओं को मजबूत करने के उनके पक्के इरादे ने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में बहुत बड़ा योगदान दिया है. भगवान उन्हें अच्छी सेहत, लंबी उम्र और देश की सेवा करने की लगातार ताकत दे.”

सीएम रेखा ने दी बधाई

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सौम्यता और सरलता की मिसाल, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आपका गरिमामय नेतृत्व भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और सशक्त बनाता रहा है. संसदीय मर्यादाओं, संवाद की संस्कृति और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी अटूट निष्ठा ने संसद की निष्पक्षता, अनुशासन और कार्यकुशलता को नई दिशा प्रदान की है. प्रभु आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद दें तथा देशहित के प्रति आपका समर्पण यूँ ही भारतीय लोकतंत्र को नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर करता रहे.”

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. श्री सालासर बालाजी महाराज से आपके दीर्घायु, स्वस्थ एवं यशस्वी जीवन की कामना है.”

ये भी पढ़ें- CJI गवई आज होंगे रिटायर, न्यायमूर्ति सूर्यकांत होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस

Latest News

भारत का यह ‘गौरव विमान’ पाकिस्तान को एक झटके में करेगा साफ, जानें कितना पावरफुल

DRDO Long-Range Glide Bomb : भारत लगातार अपनी सैन्य तकनीक को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे...

More Articles Like This