PM Modi ने भूपेंद्र यादव को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, मंत्री ने जताया आभार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhupender Yadav Birthday: आज 30 जून को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने भूपेंद्र यादव की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की भी कामना की है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Bhupender Yadav Birthday) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे सतत विकास को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनका जुनून सराहनीय है. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

भूपेंद्र यादव ने जताया आभार

इसके बाद भूपेंद्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मेरे लिए निरंतर शक्ति और प्रेरणा का स्रोत है. जलवायु को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया आपका अथक प्रयास हम सभी को एक सतत और सुरक्षित पृथ्वी के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं. मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”

कालीघाट के काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

भूपेंद्र यादव पश्चिम बंगाल में हैं. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने सोमवार सुबह कोलकाता में कालीघाट के काली मंदिर में मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. तस्वीरें साझा करते हुए भूपेंद्र यादव ने लिखा, “जय मां काली. मां काली से भारत के निरंतर विकास और सभी भारतवासियों के कल्याण की प्रार्थना की.”

अलवर से भाजपा सांसद हैं भूपेंद्र यादव

30 जून 1969 को अजमेर में जन्मे भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से भाजपा सांसद हैं. वो वर्तमान में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं. वर्तमान में वो राजस्थान के चुनाव प्रभारी हैं. भूपेंद्र यादव ने अजमेर के सरकारी कॉलेज से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की. वो 2021 से 2024 तक श्रम और पर्यावरण मंत्री थे. 2010 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया. 2014 में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव का कार्यभार संभाला. भूपेंद्र यादव राजस्थान (2013) और झारखंड (2014) के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी और गुजरात के प्रभारी थे. वो 2019 के लोकसभा चुनाव और 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों के प्रभारी थे.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति Droupadi Murmu का दो दिवसीय यूपी दौरा, सड़क मार्ग से तय करेंगी 129 किमी की दूरी, जानें पूरा शेड्यूल

Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This