PM Modi in Parliament Canteen: पीएम मोदी ने अलग-अलग पार्टियों के आठ सांसदों के साथ संसद भवन की कैंटीन में किया भोजन, देखें तस्वीरें

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Parliament Canteen: शुक्रवार (9 फरवरी) को नए संसद भवन की कैंटीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथी सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया. अलग-अलग पार्टियों के आठ सांसदों को पीएमओ से फोन आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलना चाहते हैं. इसके बाद ये आठों सांसद प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे. लेकिन, किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्हें क्यों बुलाया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने इन लोगों से कहा, ”चलो मैं तुम्हें आज सजा देता हूं. इसके बाद पीएम मोदी आठों सांसदों को अपने साथ संसद कैंटीन में ले गए और दोपहर का भोजन किया.

क्या चर्चा हुई?

पीएम मोदी के साथ कैंटीन में आठों सांसद करीब एक घंटे तक रहे और लंच किया. इस दौरान इन सांसदों ने पीएम मोदी से उनके अनुभवों के बारे में पूछा और फिर उन्होंने (पीएम मोदी) अपने निजी अनुभव और सुझाव साझा किए.

क्या कहा पीएम मोदी ने?

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से बात करते हुए कहा कि मैं भी एक आम आदमी हूं. मैं हमेशा प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार नहीं करता और लोगों से बात भी करता हूं. ऐसे में आज आप लोगों के साथ चर्चा करने और खाना खाने का मन हुआ. इसी कारण से मैंने आप सबको बुलाया है.

ये भी पढ़े: Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की पत्नी व सालों के बैंक खाते में जमा 2.35 करोड़ सीज

Latest News

Gold Silver Price Today: छठ पर नहीं बदले सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: छठ का त्योहार है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच...

More Articles Like This

Exit mobile version