Mann Ki Baat: ‘प्राकृतिक आपदाओं से देश दुखी है’, PM Modi ने राहत कार्यों में जुटे जवानों की सराहना की

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mann Ki Baat: आज 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बारिश के मौसम में देश के कुछ हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने हर हिंदुस्तानी को दुखी किया है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है.

Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मानसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भूस्खलन का बड़ा कहर देखा है. कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए. इन घटनाओं में परिवार के परिवार उजड़ गए. पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए और सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया.

राहत और बचाव कार्यों में जुटे सेना की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में जुटे सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत तमाम बचाव दलों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जहां भी संकट आया, वहां के लोगों को बचाने के लिए हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान और अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे. जवानों ने तकनीक का सहारा भी लिया है. थर्मल कैमरे, लाइव डिटेक्टर, और स्निफर डॉग्स की मदद के साथ ड्रोन से निगरानी की गई. ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई. हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई गई, और घायलों को एयरलिफ्ट किया गया.

पीएम मोदी ने इन लोगों का भी किया धन्यवाद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, “आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई. स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, और प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया.” इस दौरान प्रधानमंत्री ने हर उस नागरिक का हृदय से धन्यवाद किया, जिन्होंने आपदा के समय मानवीयता को सबसे ऊपर रखा.

ये भी पढ़ें- SCO के मंच से बनेगा नया वर्ल्ड ऑर्डर? तीनों महाशक्तियां दिखाएगी नई ताकत, ट्रंप की बढ़ेगी धड़कन

Latest News

‘आप से मिलकर हमेशा खुशी होती है…’, ट्रंप टैरिफ के बीच गले लगे PM मोदी-व्लादिमीर पुतिन, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं. बीते दिन उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग...

More Articles Like This