आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे PM Modi, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. वे सुबह 9:20 बजे वायु सेना के विशेष विमान से नई दिल्ली से रवाना होंगे और 11:10 बजे झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर उतरेंगे. हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री दो किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल होंगे, जिसमें उनके स्वागत के लिए बैरिकेड के दोनों ओर 10 हजार से अधिक लोग और सांस्कृतिक दल मौजूद रहेंगे.

कई परियोजनाओं का शुभांरभ करेंगे PM Modi

इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi Odisha Visit) अमलपाली में बैठक स्थल पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी स्वागत भाषण देंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे. प्रमुख कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी देश भर के 8 आईआईटी संस्थानों के क्षमता विस्तार परियोजनाओं, संबलपुर सिटी-सरला रेलवे फ्लाईओवर परियोजना और भुवनेश्वर में सेमीकंडक्टर और ईएसडीएम पार्क की आधारशिला रखेंगे. वे बीएसएनएल की देशव्यापी 4G सेवाओं, तकनीकी शिक्षा में बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान पहल (एमईआईए-आईटीआईआर) और ओडिशा सरकार के विश्वस्तरीय कौशल विकास कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे.

बीएसएनएल की देशव्यापी 4जी सेवाएं का होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वे देशभर के आठ आईआईटी संस्थानों के विस्तार, संबलपुर सिटी-सरला रेलवे फ्लाईओवर और भुवनेश्वर में सेमीकंडक्टर व ईएसडीएम पार्क की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी बीएसएनएल की देशव्यापी 4जी सेवाएं, तकनीकी शिक्षा में मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इनिशिएटिव (एमईआईए-आईटीआईआर) और ओडिशा सरकार के विश्व-स्तरीय कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में 130 वाई-फाई सुविधा वाले उच्च शिक्षा संस्थानों का उद्घाटन करेंगे और कोरापुट-बैपारीगुड़ा रेलवे लाइन व मानबर-कोरापुट-गोरापुर रेल दोहरीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही, वे वीआईएमएसआर और एमकेसीजी मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन के मास्टर प्लान भी लॉन्च करेंगे.

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे

बरहमपुर से प्रधानमंत्री मोदी सुरागाडा के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50,000 परिवारों को नए घर बनाने के लिए स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. इसके बाद, दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच, वे एक विशाल युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल से शाम 5 बजे प्रस्थान करने और झारसुगुड़ा हवाई अड्डे से नई दिल्ली लौटने का है. ओडिशा के विभिन्न हिस्सों से हजारों युवाओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- दुनिया देखेगी ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत! PM मोदी आज लॉन्च करेंगे BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क

Latest News

नेपाल-बांग्लादेश तक फैला था जुबैर के पशु तस्करी का नेटवर्क, पूर्वी यूपी-बिहार के रास्ते पहुंचता था गिरोह

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मुठभेड़ में मारे गए एक लाख रूपए के इनामी पशु तस्कर जुबैर...

More Articles Like This

Exit mobile version