Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को भारत लौट आए. बता दें कि पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित किए गए जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी ने कृत्रिम मेधा (एआई) के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक वैश्विक समझौते का आह्वान किया और कहा कि महत्वपूर्ण तकनीकों को वित्त-केंद्रित होने के बजाय मानव केंद्रित होना चाहिए.
विश्व के कई नेताओं से की मुलाकात
पीएम मोदी ने विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की. पीएम ने कनाडा के अपने समकक्ष मार्क कार्नी, जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा समेत विश्व के कई अन्य नेताओं से मुलाकात की.
जी-20 सम्मेलन पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा- “जोहानिसबर्ग में सफल जी-20 सम्मेलन एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह (धरती) के निर्माण में योगदान देगा. विश्व नेताओं के साथ मेरी बैठकें और बातचीत बहुत सार्थक रहीं और इनसे विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के अद्भुत लोगों, राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और दक्षिण अफ्रीक की सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
जी20 सम्मेलन में क्या बोले पीएम मोदी?
जी20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने AI के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक वैश्विक समझौते का आह्वान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने जी-20 नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वैश्विक विकास मानदंडों पर गहन पुनर्विचार का आह्वान किया. उन्होंने मादक पदार्थ-आतंकवाद गठजोड़ का मुकाबला करने के लिए जी-20 पहल तथा एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रतिक्रिया दल बनाने का भी प्रस्ताव रखा है.
दक्षिण अफ्रीका से द्विपक्षीय रिश्तों पर बात हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय संबंधों पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हमने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच की साझेदारी के पूरे दायरे की समीक्षा की, खाकर व्यापार, संस्कृति, निवेश के संबंध को बढ़ाने पर जोर दिया गया. टेक्नोलॉजी, कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ज़रूरी खनिज पदार्थ और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को अलग-अलग तरह से बढ़ाने को लेकर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें:-सिंध को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर कही ये बात