बंगाल में ट्रेन से कटकर चार BJP समर्थकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर, पीएम मोदी ने जताया शोक

Must Read

New Delhi: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा के चार समर्थकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी भी गंभीर बनी हुई है. उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.

जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे समर्थक

यह हादसा ताहेरपुर स्टेशन के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे. ये सभी भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नादिया जिले के ताहेरपुर में प्रस्तावित जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हो गया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह घटना ताहेरपुर और बड़कुल्ला के बीच हुई, जब भाजपा समर्थक रेलवे ट्रैक के सहारे सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे.

स्वयं कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए पीएम मोदी

इस बीच खराब मौसम भी कार्यक्रम में बाधा बना. शनिवार को घने कोहरे की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर ताहेरपुर में लैंड नहीं कर सका. इसके चलते पीएम मोदी स्वयं कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए और उन्होंने फोन के माध्यम से सभा को संबोधित किया. टेलीफोन के जरिए सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद न रह पाने के लिए लोगों से क्षमा मांगी.

मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका

उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं कि मौसम खराब होने की वजह से मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका. कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर के उतरने की स्थिति नहीं थी, इसलिए मुझे फोन के माध्यम से आपको संबोधित करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि रैली स्थल पर पहुंचते समय खराब मौसम के बीच भाजपा परिवार के कुछ कार्यकर्ता रेल हादसे का शिकार हो गए.

परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं. इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. रेलवे और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में रामप्रसाद घोष (74), मुक्तिपद सूत्रधार (55) और गोपीनाथ दास (35) की मौके पर ही मौत हो गई. ये तीनों बरयान थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.

रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा

वहीं भैरव घोष (47) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज शक्तिनगर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है. प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है. जबकि, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें. Saudi Arabia Snowfall: सऊदी अरब में बर्फ की चादर, रेगिस्तान बना विंटरलैंड, लोग हैरान

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This