रूस ने यूक्रेन के ओडिसा बंदरगाह को किया तबाह, पुतिन बोले-अपनी शर्तों पर रोकेंगे युद्ध

Must Read

Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर के ओडि‍सा में बंदरगाह के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा हमला किया है. बता दें कि रूस द्वारा किए गए इस हमले में 8 लोग मारे गए और 27 घायल हो गए. इसकी जानकारी यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस दी है. इस मामले को लेकर टेलीग्राम पर पोस्‍ट करते हुए सर्विस ने कहा कि एक बस पर सवार होकर जा रहे यात्रियों में से भी कुछ लोग घायल हो गए. इसके साथ ही पार्किंग लॉट में खड़ी एक ट्रक आग की चपेट में आ गई. जिसके कारण कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

बैलिस्टिक मिसाइलों से किया हमला

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ओडेसा क्षेत्र के प्रमुख ओलेह कीपर का कहना है कि ओडिसा बंदरगाह पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया. इस दौरान जवाब में यूक्रेनी बलों ने ड्रोनों से एक रूसी युद्धपोत और अन्य सुविधाओं को निशाना बनाया. इस हमले को लेकर यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने ए‍क जारी बयान में रूसी हमले और पलटवार की पुष्टि की. जानकारी के मुताबिक, टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए बयान के अनुसार हमले में रूसी युद्धपोत “ओखोटनिक” को निशाना बनाया गया.

हमले से हुए नुकसान का किया जा रहा आकलन

फिलहाल अभी तक हमले से हुए नुकसान की सीमा स्पष्ट नहीं हो सकी है. बता दें कि इसका आकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही कैस्पियन सागर में फिलानोवस्की तेल और गैस क्षेत्र की एक ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म को भी निशाना बनाया गया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह सुविधा रूसी तेल दिग्गज लुकोइल द्वारा संचालित है. इतना ही नही बल्कि यूक्रेनी ड्रोनों ने क्रीमिया के क्रास्नोसिल्स्के क्षेत्र में एक रडार सिस्टम को भी निशाना बनाया, जिसे 2014 में रूस ने यूक्रेन से अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.

शर्तों के अनुसार युद्ध रोकने को तैयार पुतिन

इस मामले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अपने एक बयान में कहा कि वह यूक्रेन पर शर्तों के साथ युद्ध रोकने को तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर यूक्रेन अगले साल शांति से जीना चाहता है तो उसे शांति वार्ता की शर्तों को छोड़ना होगा.इसके साथ ही रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों से अपना दावा छोड़ना होगा.

 इसे भी पढ़ें :- बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई, सात गिरफ्तार, यूनुस बोले-पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This