बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई, सात गिरफ्तार, यूनुस बोले-पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे

Must Read

Dhaka: बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. रैपिड एक्शन बटालियन ने इस जघन्य घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी से पूछताछ चल रही है. मामले की गहन जांच भी की जा रही है. अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने यह जानकारी दी है. यह वारदात मयमनसिंह जिले के वालुका इलाके में हुई थी.

दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध

मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्य सलाहकार के अनुसार RAB-14 ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से सात संदिग्धों को हिरासत में लिया.

दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन मोहम्मद मणिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38), मोहम्मद मिराज हुसैन अकोन (46) शामिल हैं. मोहम्मद यूनुस ने कहा कि यह घटना न केवल मानवता के खिलाफ अपराध है बल्कि सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कल एक बयान में कहा था कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. बयान में आगे कहा गया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बांग्ला रिपोर्ट के अनुसार मयमनसिंह शहर में गुरुवार को कथित ईशनिंदा के आरोप में दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. भीड़ ने हत्या करने के बाद उसके शव को आग लगा दी.

हिंसा, धमकी, आगजनी की निंदा करते हैं

मुख्य सलाहकार की मीडिया टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, हम हिंसा, धमकी, आगजनी और संपत्ति को नष्ट करने के सभी कृत्यों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. बयान में कहा गया था कि इस नाजुक घड़ी में हम प्रत्येक नागरिक से हिंसा, उकसावे और नफरत को अस्वीकार करके और उनका विरोध करके हादी का सम्मान करने का आह्वान करते हैं.

इसे भी पढ़ें. Pakistan: पाक के पूर्व PM इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की सजा, जाने क्या है मामला

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This