ऑर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, खुशी में नाचते-झूमते दिखे कश्मीरी; देखिए

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज कश्मीर के दौरे पर हैं, जहां पर वो कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कश्मीर पहुंचे हैं. पीएम मोदी सबसे पहले श्रीनगर पहुंचे. जहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानंत्री का भव्य स्वागत किया. पीएम के आगमन की खुशी कश्मीरियों के चेहरे पर दिखी. जानकारी दें कि ऑर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कश्मीर के दौरे पर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने से पहले एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक युवा गायक इमरान अजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर घाटी की यात्रा पर उनके लिए एक गीत कंपोज किया. अनंतनाग जिले के युवा गायक इमरान अजीज ने कहा, “मुझे काफी दिनों से सुनने में आ रहा था कि पीएम यहां आ रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मैं उनके लिए कुछ गाऊं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.”

जानकारी दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली है. इस रैली में प्रशासन की तरफ से शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को पीएम मोदी की रैली में शामिल होने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी अपने कार्यकाल में 9 साल बाद श्रीनगर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version