Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के बुनियादी ढांचे में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जल्द ही जनता के लिए खोला जाएगा. आने वाले 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अत्याधुनिक एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को देश के सबसे आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल हवाई अड्डों में से एक माना जा रहा है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी लगभग दो घंटे नवी मुंबई में रहेंगे. सिडको के व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल के अनुसार, यह परियोजना भारत के प्रगतिशील विकास का प्रतीक बनेगी. एयरपोर्ट का पहला रनवे पूरी तरह तैयार है, जबकि दूसरा रनवे अगले चार वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है. सभी टर्मिनल अत्याधुनिक एकीकृत प्रणाली से जुड़े होंगे, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी.
अटल सेतु से कोस्टल रोड तक बेहतर कनेक्टिविटी
मेट्रो स्टेशन पर सीधा चेक-इन और ‘वन-अप एंड टू-एंड बैगेज फैसिलिटी’ ऐप के माध्यम से बैगेज प्रबंधन जैसी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी. पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित ऊर्जा और जल संरक्षण पर जोर दिया गया है. टर्मिनल में डिजिटल आर्ट के जरिए भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी, जबकि संचालन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ai) का उपयोग होगा. कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए अटल सेतु से कोस्टल रोड तक नई सड़क बनाई जा रही है. मेट्रो लाइन 8 को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जो नवी मुंबई और मुंबई एयरपोर्ट को जोड़ेगी.
वॉटर टैक्सी सेवा भी की जाएगी शुरू
इसके अलावा, वॉटर टैक्सी सेवा भी शुरू की जाएगी, जो यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा के रूप में काम करेगी. इस विशाल परियोजना पर कुल 19,600 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसमें सिडको ने भूमि विकास के लिए 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एयरपोर्ट में 350 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था है और दोनों रनवे के लिए अलग टैक्सी ट्रैक की सुविधा दी गई है. यह एयरपोर्ट मुंबई महानगर क्षेत्र की हवाई यातायात क्षमता को दोगुना करेगा. विजय सिंघल ने बताया कि ठाणे एयरपोर्ट का काम भी जल्द शुरू होगा. यह परियोजना न केवल नवी मुंबई, बल्कि पूरे महाराष्ट्र के आर्थिक विकास को गति देगी. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भारत के आधुनिक और सतत विकास का एक शानदार उदाहरण बनेगा.