PM Modi का तमिलनाडु दौरा आज, 4800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु का दौरा करेंगे. वह राज्य में 4800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह दो दिवसीय तमिलनाडु दौरा है. ब्रिटेन और मालदीव की अपनी सफल यात्रा के बाद पीएम मोदी शनिवार को सीधे तमिलनाडु पहुंचेंगे.

कई ऐतिहासिक परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तूतीकोरिन में अलग-अलग क्षेत्रों में कई ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दो राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में एनएच-138 तूतीकोरिन बंदरगाह मार्ग और विक्रवंडी-तंजावुर कॉरिडोर के तहत एनएच-36 के कुछ हिस्से का चौड़ीकरण शामिल है. इन दोनों प्रोजेक्ट की लागत 2500 करोड़ रुपए से अधिक है. प्रधानमंत्री वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर लगभग 285 करोड़ रुपए की लागत से 6.96 एमएमटीपीए कार्गो हैंडलिंग क्षमता वाले तीसरे नॉर्थ कार्गो बर्थ का भी उद्घाटन करेंगे.

रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

पीएम मोदी तीन प्रमुख रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें तिरुवनंतपुरम-कन्याकुमारी परियोजना के अंतर्गत 21 किलोमीटर लंबे नागरकोइल टाउन-कन्याकुमारी खंड का दोहरीकरण शामिल है. एक प्रोजेक्ट में चेन्नई-कन्याकुमारी रूट पर अरलवयमोझी-नागरकोइल जंक्शन (12.87 किमी) और तिरुनेलवेली-मेलाप्पलायम (3.6 किमी) खंडों का दोहरीकरण भी शामिल है. इसके अलावा, 90 किलोमीटर लंबी मदुरै-बोदिनायक्कनूर लाइन के विद्युतीकरण की परियोजना का भी लोकार्पण किया जाएगा.

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जाएंगे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रमुख विद्युत पारेषण परियोजना के तहत अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) की आधारशिला रखेंगे. लगभग 550 करोड़ रुपए की लागत से विकसित इस परियोजना में कुडनकुलम से तूतीकोरिन-2 जीआईएस सबस्टेशन और संबंधित टर्मिनल उपकरणों तक 400 केवी (क्वाड) डबल-सर्किट ट्रांसमिशन लाइन शामिल होगी. 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जाएंगे, जहां वह गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में दोपहर करीब 12 बजे आदि तिरुवथिरई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उत्सव में हिस्सा लेंगे. राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में पीएम मोदी एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मू, गृह मंत्री शाह समेत इन नेताओं ने दी वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि

More Articles Like This

Exit mobile version