PM मोदी आज गुजरात में Maruti Suzuki की पहली वैश्विक इलेक्ट्रिक कार ‘ई-विटारा’ को दिखाएंगे हरी झंडी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi in Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित सुजुकी मोटर प्लांट का दौरा करेंगे, जहां वह हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और मारुति सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ई-विटारा को लॉन्च करेंगे, जिसे जापान और यूरोप के कई देशों सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा.

हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 26 अगस्त को सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ वह 100 देशों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) के निर्यात की शुरुआत भी करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैटरी सेक्टर के लिए एक बड़ी उपलब्धि

इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी सेक्टर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में, तोशिबा, डेन्सो और सुजुकी के संयुक्त उपक्रम टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का स्थानीय उत्पादन शुरू किया जाएगा. इस कदम से बैटरी का 80% से अधिक हिस्सा अब देश में ही निर्मित होगा, जिससे भारत के स्वच्छ ऊर्जा अभियान और विनिर्माण लक्ष्यों को नई गति मिलेगी.

FY25 में 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ई-विटारा को प्रदर्शित किया था. कंपनी की चार भारतीय इकाइयों की कुल वार्षिक क्षमता 26 लाख यूनिट है और FY25 में इसने 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया और घरेलू बाजार में 19.01 लाख यूनिट बेचे. ई-विटारा का वाणिज्यिक उत्पादन मंगलवार से हंसलपुर प्लांट में शुरू होगा.

अब सुजुकी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा भारत 

इस उपलब्धि के साथ, भारत अब सुजुकी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा. ये पहल सरकार के भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, उन्नत विनिर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास में वैश्विक केंद्र बनाने के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप हैं. यह हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

रेलवे के क्षेत्र में लगभग 1,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे PM Modi

इसके अलावा, रेलवे के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी लगभग 1,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिसमें 65 किमी महेसाना-पालनपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 530 करोड़ रुपए की परियोजना शामिल है.
Latest News

उदयपुर में हादसा: उफनते नाले में गिरी कार, दो लोगों की मौत, तीसरा लापता, तलाश जारी

Udaipur Accident: राजस्थान के उदयपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. सोमवार की देर रात यहां एक...

More Articles Like This