आज ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना होंगे PM Modi, Maldives के स्वतंत्रता समारोह में होंगे चीफ गेस्ट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 जुलाई) को ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना होंगे, जो रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण राजनयिक जुड़ाव होगा. पीएम मोदी की 23-24 जुलाई को होने वाली ब्रिटेन यात्रा, ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर के निमंत्रण पर हो रही है और यह ब्रिटेन की उनकी चौथी यात्रा होगी.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?

अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, “यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान देते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे.”
इस यात्रा से भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलने की उम्मीद है, जिसमें दोनों नेता प्रगति की समीक्षा करने और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) सहित सहयोग के नए क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार करने का लक्ष्य रखेंगे. पीएम मोदी अपने प्रवास के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात कर सकते हैं.

मालदीव की राजकीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

दौरे के दूसरे चरण में, पीेएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की इस द्वीपीय राष्ट्र की तीसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष की पहली यात्रा है.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा? 

विदेश मंत्रालय ने कहा, “दोनों नेता अक्टूबर 2024 में मालदीव के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अपनाए गए ‘व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन में प्रगति का भी जायजा लेंगे.”

स्वतंत्रता दिवस समारोह में चीफ गेस्ट होंगे पीएम मोदी

गौरतलब है कि पीएम मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. उनकी यात्रा ‘पड़ोसी पहले’ नीति और विजन ‘महासागर’ के तहत अपने समुद्री पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
Latest News

जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान का दिलाया भरोसा, कहा- आपकी सेवा ही सरकार की प्राथमिकता

लखनऊः दीपावली के उपरांत सोमवार को फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया. इसमें प्रदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version