PM Modi Dhar visit: पीएम मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे ‘पीएम मित्रा पार्क’ का भूमि पूजन, देश में बन रहे हैं ऐसे 7 पार्क

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Dhar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के अंतर्गत देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) का भूमि पूजन करेंगे. यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्थापित होने वाला पहला कॉटन आधारित मेगा टेक्सटाइल पार्क है, जिसे आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उद्योगों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

यह पार्क धार जिले के बदनावर तहसील स्थित ग्राम भैसोला में बनाया जाएगा और इसे केंद्र सरकार की ओर से अनुमोदित देश के सात पीएम मित्रा पार्कों में पहला बताया गया है, जिसका कार्य आरंभ होने जा रहा है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पार्क राज्य के धार, झाबुआ, उज्जैन, खरगोन और बड़वानी जैसे प्रमुख कपास उत्पादक जिलों के लिए औद्योगिक क्रांति का आधार बनेगा. इससे लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष, कुल मिलाकर 3 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.

महिला सशक्तिकरण और स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा नया आयाम

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ भी करेंगे. इस अभियान के अंतर्गत “सुमन सखी चैटबॉट”, स्वदेशी उत्पादों की खरीद, यूपीआई के माध्यम से भुगतान, और आदिकर्मयोगी अभियान जैसे कार्यक्रम भी प्रारंभ किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री का यह दौरा SCO देशों के बीच साझा मूल्यों जैसे स्थानीय उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास के साथ भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

हरित भारत की दिशा में कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “एक बगिया मां के नाम” अभियान के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को पौध वितरण करेंगे तथा एक करोड़ सिकल सेल कार्ड वितरित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जागरूकता का विस्तार करेंगे.

सारांश: भारत की विकास यात्रा में एक और मील का पत्थर

यह कार्यक्रम न केवल मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति को नया आयाम देगा, बल्कि भारत के टेक्सटाइल सेक्टर में वैश्विक प्रतिस्पर्धा और सतत विकास को भी प्रोत्साहित करेगा. इस अवसर पर महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूह, युवा व्यवसायी, तथा टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर से जुड़े प्रमुख हितधारक उपस्थित रहेंगे.

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version