PM मोदी व उनकी दिवंगत माताजी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की भाषा बेहद शर्मनाक- धर्मेंद्र प्रधान

Delhi: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने PM नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ये भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित पूरे इंडिया गठबंधन की PM मोदी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा को दिखाती है. बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहा गया था.

ऐसी भाषा खोखली मानसिकता व चरम निराशा का प्रमाण

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के खिलाफ ऐसी भाषा इन नेताओं और दलों की खोखली मानसिकता व चरम निराशा का प्रमाण है. बिहार के दरभंगा से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का वीडियो सामने आया है. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर माइक से PM मोदी के लिए लगातार अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद अब BJP विपक्ष पर हमलावर हो गई है.

ये भाषा पूरे इंडिया गठबंधन की PM मोदी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि..’प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. ये भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित पूरे इंडिया गठबंधन की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा को दर्शाता है. राजद-कांग्रेस के चुनावी मंच से आई ये घृणित टिप्पणी बिहार सहित पूरे देश के हर उस भारतीय का अपमान है, जो अपनी मां को ईश्वरतुल्य मानते हैं.’

सब देख रही है बिहार की जनता

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि…’बिहार को अपमानित करने वालों को बढ़ावा देने के बाद अपने निजी आक्रोश और नफरत में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के खिलाफ ऐसी भाषाए इन नेताओं और दलों की खोखली मानसिकता व चरम निराशा का प्रमाण है. लगातार जनता से आशीर्वाद और समर्थन न मिल पाने की हताशा अब इन नेताओं की भाषा और आचरण से साफ झलक रही है. बिहार की जनता सब देख रही है. पहले बिहार को अपमानित करने और अब प्रधानमंत्री की माताजी को लेकर इस असंवेदनशील व अमर्यादित व्यवहार का जवाब जनता अपने वोट की चोट से देगी.’

इसे भी पढें. ‘The Bengal Files’ का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज़, दिखीं हिंदू नरसंहार की डरावनी घटनाएं

Latest News

आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ रहा है भारत: डा. दिनेश शर्मा

Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश आज मजबूती से आत्मनिर्भरता...

More Articles Like This

Exit mobile version