PM Ujjwala Yojana ने बदला कोडरमा की Rekha Devi का जीवन, परिवार ने PM Modi का जताया आभार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Ujjwala Yojana: महिलाओं के जीवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से बड़ा बदलाव आ रहा है. इस योलना का लाभ झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया की रहने वाली रेखा देवी को भी मिला है, जिससे उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है. बता दें कि झुमरी तिलैया के विद्यापुरी की रहने वाली रेखा देवी को शादी के कई वर्ष तक कोयले और लकड़ी के धुएं के बीच खाना बनाना पड़ता था. लेकिन, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने उनके जीवन को बदलकर रख दिया. इस योजना के तहत उन्हें रसोई गैस मिला, जिसकी वजह से उन्हें न केवल धुएं से छुटकारा मिला, बल्कि खाना बनाने में भी समय की बचत हुई.
रेखा देवी बताती हैं कि अब समय पर खाना बन जाता है और धुएं से भी छुटकारा मिल गया है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान लाभार्थी रेखा देवी ने कहा, पहले मैं चूल्हे पर खाना बनाती थी और धुएं के कारण मुझे काफी परेशानी होती थी. बाद में मुझे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला, जिसने मेरा जीवन पूरी तरह से बदलकर रख दिया. मैं इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताती हूं.
बता दें कि रेखा देवी के पति स्वारथ रजक ड्राई क्लीनिंग का काम करते हैं. उन्‍होंने बताया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वजह से धुएं से छुटकारा तो मिला ही है. साथ ही घर में कालिख भी नहीं लगती है. पहले जब इस योजना का लाभ नहीं मिला था, तो उस दौरान हमें काफी परेशानी होती थी. वहीं, रेखा की बेटी सेजल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, गैस चूल्हा मिलने से हमें काफी फायदा हुआ है और समय की भी बचत हो रही है. पहले कई बार बगैर खाना खाए और बगैर लंच बॉक्स लिए हमें स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. गैस कनेक्शन मिल जाने से घर में सभी का स्वास्थ्य भी ठीक रहने लगा है. मैं अपनी मां का भी काम में हाथ बंटाती हूं.
Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This

Exit mobile version