पलामू: झारखंड से दुखद घटना सामने आई है. यहां पलामू में करंट प्रवाहित तार की जद में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र का दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना हैदरनगर थाना के उत्तर कोयल मुख्य नहर स्थित मुखर्जी पुल के समीप खरगड़ा गांव में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई. इस घटना से ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है.
11 हजार विद्युत तार की जद में आए पिता-पुत्र
जानकारी के अनुसार, सिमरसोत गांव निवासी बिंदु मेहता (45 वर्ष) और उनका 12 वर्षीय पुत्र बिपिन मेहता उत्तर कोयल मुख्य मार्ग से बाइक से डीजल लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नहर के पास गिरे करंट प्रवाहित 11 हजार विद्युत तार की जद में आ गए, जिससे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर के अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया.
मृतक के भतीजी की आज आनी थी बारात
ग्रामीणों ने बताया कि सेमरसोत गांव निवासी बिंदु मेहता की भतीजी की आज (सोमवार) को बारात आने वाली थी. बिंदु मेहता अपने इकलौते पुत्र बिपिन मेहता को बाइक पर साथ लेकर अहले सुबह डीजल तेल लेने जा रहे थे, जिससे शादी में जेनरेटर में तेल की कमी नहीं हो सके. इस घटना से शादी वाले घर में मातम छा गया. परिवार के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वह बिलखते हुए बिजली विभाग को कोस रहे हैं. उधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना देने के बावजूद तार को दुरुस्त नहीं किया जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती है.