दुश्मनों के लिए आ रहा प्रलय…, DRDO ने लगातार किया मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण

Must Read

Pralay Missile : 28 और 29 जुलाई को डीआरडीओ ने ‘प्रलय’ मिसाइल के दो सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किए. जानकारी के मुताबिक, मिसाइलों ने सटीक रूप से अपने प्रक्षेप पथ का अनुसरण किया और सभी उद्देश्यों को पूरा करते हुए लक्ष्य को भेदा.  बता दें कि उड़ान-परीक्षण के तहत डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों, भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के उपयोगकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उद्योग के प्रतिनिधियों ने भी देखा.

150 से 500 किलोमीटर की मारक क्षमता

रक्षा मंत्रालय ने इस मिसाइल परीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि इसका परीक्षण ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. उन्‍होंने बताया कि प्रलय एक ऐसी मिसाइल है जो कम दूरी की सतह से सतह पर वार करने की क्षमता रखती है. जिसकी पेलोड क्षमता 500-1,000 किलोग्राम है. जानकारी के मुताबिक, कन्वेंशनल वारहेड ले जाने में सक्षम इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है. बता दें कि इसे डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है.

सशस्‍त्र बलों के तकनीकी को देगी बढ़ावा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई दी और ये भी कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल खतरों के विरुद्ध हमारे सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी बढ़ावा देगी.

डीआरडीओ के अध्यक्ष ने टीमों को दी बधाई

इस दौरान डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने टीमों को बधाई दी और कहा कि इस चरण-1 उड़ान परीक्षणों के सफल समापन से निकट भविष्य में सशस्त्र बलों में प्रणाली को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त होता है.

इसे भी पढ़ें :- मुंबई के बाद यहां खुल रहा टेस्ला का अगला शोरूम, टॉप वेरिएंट की जानें क्या है कीमत

Latest News

उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार संपन्न देश के रूप में स्वीकार करे अमेरिका… किम जोंग की बहन का बड़ा बयान

North Korea: उत्तर कोरिया के सु्प्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने देश के परमाणु...

More Articles Like This