संगमनगरी प्रयागराज में दिखा समुद्र का नजारा, आरती स्थल भी जलमग्न, ड्रोन कैमरे से सामने आई तबाही की तस्वीरें

Prayagraj Flood : यूपी में लगातार भारी मॉनसूनी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. जानकारी देते हुए बता दें कि राज्य के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित है. 11 जिलों में बारिश की वजह से स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग ने आज भी 46 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बारिश से सबसे ज्यादा तबाही संगमनगरी प्रयागराज में हुई है. ऐसे में बारिश के कारण हजारों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है. इस दौरान जहां तक नजर जा रही है घर और इमारतें डूबी हुई नजर आ रही है.

संगम का पूरा क्षेत्र जलमग्न

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार संगम नगरी में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं. संगम के जिस क्षेत्र में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ था, वर्तमान समय में वहां समुद्र नजर आ रहा है. ऐसे में ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में बाढ़ की भयावहता साफ नजर आ रही है. उन तस्‍वीरों में साफ देखा जा सकता है कि संगम का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है.

लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त

जानकारी के मुताबिक, गंगा-यमुना की बाढ़ ने स्‍थानीय लोगों के जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर चुकी है. ऐसे में ड्रोन से लिए गए तस्‍वीरों में स्‍पष्‍ट दिखाई दे रहा है कि गंगा-यमुना के तटवर्ती इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. खेत, सड़कें, स्कूल और घर सभी पानी में डूबे हुए हैं. इसके साथ ही गंगा घाटों पर केवल मंदिरों के ऊपरी हिस्से ही नजर आ रहे हैं.

राहत और बचाव कार्य जारी  

बता दें कि बाढ़ से पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है और संगम नगरी के कई इलाके पानी से लबालब है. बारिश इतनी तेज है कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शहर में नाव चल रही है. इस दौरान लोगों के घरों में पानी भर जानें के कारण स्‍थानीय लोगों को काफी नुकसान हुआ है. खाने-पीने की वस्‍तुएं भी खराब हो चुकी है. इसी कारण लोग सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे है. जनकारी के मुताबिक, NDRF और SDRF टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.

 इसे भी पढ़ें :- एयरइंडिया ने अपना पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइन हवाई जहाज रीफर्बिशमेंट के लिए भेजा अमेरिका, 400 मिलियन डॉलर का है ये प्रोग्राम

Latest News

शिमला में हादसाः नदी में गिरी बेकाबू कार, तीन युवकों के जिंदगी की थमी रफ्तार

शिमलाः हिमाचल प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा मंगलवार की देर रात शिमला जिला...

More Articles Like This

Exit mobile version