एयरइंडिया ने अपना पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइन हवाई जहाज रीफर्बिशमेंट के लिए भेजा अमेरिका, 400 मिलियन डॉलर का है ये प्रोग्राम

Air India : टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपना पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइन हवाई जहाज रीफर्बिशमेंट के लिए अमेरिका भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, काफी लंबे समय से एयर इंडिया का ये रीफर्बिशमेंट प्रोग्राम प्लान हो रहा था, जिसके तहत एयरलाइन कंपनी ने अपना पहला विमान मरम्मत के लिए भेज दिया है.

40 विमानों की मरम्‍मत करने का मकसद

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का ये रीफर्बिशमेंट प्रोग्राम 400 मिलियन डॉलर का अपग्रेड है, बता दें कि इसका मकसद वाइड बॉडी वाले 40 विमानों की मरम्मत करना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 787-8 और 777 के साथ-साथ 27 एयरबस A320neo नैरो-बॉडी प्लेन भी शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ A320neo की मरम्मत पहले ही की जा चुकी है. जिसमें अब एयर इंडिया का पूरा ध्यान ड्रीमलाइनर्स पर है.

इस प्रोग्राम में किए जाएंगे ये काम

बता दें कि इस रीफर्बिशमेंट प्रोग्राम में नए डिजाइन वाले बिजनेस क्लास केबिन, जिनमें लाई-फ्लैट बेड के साथ एक विशिष्ट प्रीमियम इकोनॉमी क्लास और नई इकोनॉमी सीटिंग शामिल होगी. ऐसे में इस प्रोग्राम को लेकर इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए कार्पेट, सीट फैब्रिक, टॉयलेट, लाइटिंग और नई ब्रांडिंग शामिल हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का लक्ष्य हर महीने कम से कम 2-3 वाइड-बॉडी प्लेन को रीफर्बिशमेंट कराना है. क्‍योंकि कंपनी 2027 के मध्य तक ये रीफर्बिशमेंट प्रोग्राम पूरा करना चाहती है.

बोइंग के वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट में शामिल हैं ये सभी

इस प्रकार बोइंग के वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट में 747, 767, 777 और 787 शामिल हैं. 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण हादसे में भी बोइंग का 787 विमान ही शामिल था. बता दें कि उस हादसे में कुल 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ अहमदाबाद से लंदन के लिए टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों के अंदर प्लेन क्रैश हो गया था. ऐसे में इस हादसे में सिर्फ एक ही यात्री बच पाया था और बाकी के सभी 241 यात्री और क्रू मेंबर्स मारे गए थे.

  इसे भी पढ़ें :- ट्रंप की धमकी पर रूस का बड़ा फैसला, इंटरमीडिएट-रेंज मिसाइल की तैनाती पर हटाई रोक

Latest News

500 रुपए के नोटों की सप्लाई बंद करने का मैसेज फर्जी, एटीएम से 100 और 200 के साथ निकलते रहेंगे ये नोट!

Delhi: अफवाहों के बीच केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपए के नोटों की सप्लाई बंद करने...

More Articles Like This

Exit mobile version