PM Modi: गुजरात के सोमनाथ की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीएम मोदी शनिवार को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के मौके पर सोमनाथ मंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे.
PM Modi के सामने परफॉर्म करना हमारी खुशकिस्मती
सोमनाथ मंदिर पर भव्य आयोजन के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए जगह-जगह कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए पहुंचे हुए हैं. कर्नाटक की रहने वाली एक कलाकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने परफॉर्म करना हमारी खुशकिस्मती है. हमारी टीम और हमारी संस्कृति को दिखाया जा रहा है, और हमें इस मौके पर गर्व है.
भरतनाट्यम के लिए पहुंचे हैं कलाकार
भरतनाट्यम के लिए पहुंचीं कलाकारों ने कहा, “हमें यहां कई स्टेज मिले हैं. हम अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो बहुत बढ़िया है. यहां का माहौल भी बहुत अच्छा है. हम यहां भरतनाट्यम कर रहे हैं. हमारे पास एक कच्छी लोक ग्रुप भी है. हम बहुत समय से ये डांस कर रहे हैं, और यहां आकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है.” एक अन्य कलाकार ने कहा, “हम आज सभी कलाकारों के साथ भरतनाट्यम और कच्छी लोक नृत्य करने के लिए सोमनाथ आए हैं, जो हमारी पारंपरिक कला का हिस्सा हैं.”
गुजरात का माहौल किसी धार्मिक त्योहार जैसा है
इस मौके पर भाजपा विधायक भगवानभाई बराड़ ने कहा कि हम सब यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए एकजुट हुए हैं. यहां का माहौल किसी धार्मिक त्योहार जैसा है. आज हम एक हजार साल के इतिहास की गाथा के रूप में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मना रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 10-11 जनवरी को सोमनाथ की यात्रा पर रहेंगे. वे शनिवार शाम को लगभग 8 बजे ओंकार मंत्र का जाप करेंगे और उसके बाद सोमनाथ मंदिर में ड्रोन शो का अवलोकन करेंगे.
11 जनवरी को शौर्य यात्रा में लेंगे भाग
प्रधानमंत्री 11 जनवरी को सुबह लगभग 9:45 बजे शौर्य यात्रा में भाग लेंगे. यह एक औपचारिक शोभा यात्रा है जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की जाती है. शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकलेगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक होगा. इसके बाद, लगभग 10:15 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री लगभग 11 बजे सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.