Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति ने इस्तीफा मंजूर करने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया है. 21 जुलाई की देर शाम को जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था.
जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते दिया इस्तीफा
जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे में संविधान के अनुच्छेद 67(ए) का उल्लेख किया है, जिसके तहत वे इस पद से मुक्त हुए हैं. उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पत्र में कहा, स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति गहरी कृतज्ञता जताई, जिनके साथ उनके कार्यकाल में एक शानदार और सहयोगात्मक संबंध रहा. उन्होंने लिखा, “आपके समर्थन और सुखद कार्य संबंधों के लिए मैं आभारी हूं.”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिपरिषद के सहयोग की भी सराहना की, जिसने उनके कार्यकाल को सार्थक बनाया. उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संसद के सभी माननीय सदस्यों से मिला प्यार और विश्वास उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा. उन्होंने अपने अनुभवों को अमूल्य बताया और भारत की प्रजातंत्र में सेवा करने को गर्व का क्षण कहा.
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत की आर्थिक प्रगति और अभूतपूर्व विकास को देखने को सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा, “इस परिवर्तनकारी युग में सेवा करना एक सच्चा सम्मान रहा.” इस्तीफे के साथ उन्होंने भारत की वैश्विक उन्नति और भविष्य के प्रति अटूट विश्वास जताया.