राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला पहुंची: वायुसेना स्टेशन पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, राफेल विमान में भरेंगी उड़ान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Draupadi Murmu: आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला वायुसेना स्टेशन पहुंचीं. राष्ट्रपति कुछ ही देर में फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली हैं. उन्होंने एयरफोर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की हैं. संभावना है कि वह राफेल से अंबाला का चक्कर भी लगा सकती हैं.

जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के आयोजन और प्रोटोकॉल के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों व अन्य की जिम्मेदारी तय की गई है. उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग के माध्यम से एयरफोर्स स्टेशन अंबाला छावनी पहुंचीं. सुरक्षा के लिहाज से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है. एयरफोर्स स्टेशन के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश दिया गया है.

फ्रांस से भारत ने खरीदे थे राफेल लड़ाकू विमान

भारत ने राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से खरीदे हैं. पहली खेप 27 जुलाई 2020 को मिली थी, जिसमें 5 राफेल विमान शामिल थे. ये विमान सबसे पहले अंबाला एयरबेस पहुंचे थे. उन्होंने फ्रांस के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी, संयुक्त अरब अमीरात के अल दफरा एयरबेस पर रुके और फिर भारत पहुंचे.

10 सितंबर 2020 को अंबाला एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली की उपस्थिति में एक औपचारिक इंडक्शन सेरेमनी आयोजित की गई थी. इन विमानों को भारतीय वायुसेना की 17वीं स्क्वॉड्रन, “गोल्डन एरोज” में शामिल किया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राफेल में उड़ान भर चुके हैं.

Latest News

ट्रंप-जिनपिंग की कब और कहां होगी मुलाकात, चीनी विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा

US-China tariffs : अमेरिका के चीन पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहली बार मिलने वाले...

More Articles Like This

Exit mobile version