President Droupadi Murmu: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज यानी रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी. इसकी जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक स्टेटमेंट जारी करके दी है. स्टेटमेंट में बताया गया कि यह स्पीच रविवार शाम 7 बजे से आकाशवाणी के सभी राष्ट्रीय चैनलों पर ब्रॉडकास्ट होगी. इसे दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पहले हिंदी में और बाद में अंग्रेजी में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
क्षेत्रीय भाषाओं में कहां और कब देख सकेंगे संबोधन?
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारित होने के बाद, उसे दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों पर क्षेत्रीय भाषाओं में भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय चैनलों पर सुबह 9:30 बजे से क्षेत्रीय भाषाओं में भाषण को प्रसारित करेगा.
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की टाइमिंग
दरअसल, इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी की सुबह 9.30 बजे परेड शुरू होगी. जबकि इसकी लाइव ब्रॉडकास्टिंग सुबह 8 बजे से होने लगेगी. वहीं, परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे. वहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद कर्तव्य पथ पर परेड शुरू होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराएंगी. इसके बाद परेड शुरू होगी, जिसमें सेना की अलग-अलग टुकड़ियों, राज्यों और विभागों की झांकी शामिल होगी.
वायुसेना के फाइटर जेट भी दिखाएंगे करतब
इसके अलावा, कर्तव्य पथ पर झांकी निकलने के बाद वायुसेना का फ्लाई-पास्ट होगा, जिसमें इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट आसमान में करतब दिखाएंगे. कड़ाके की ठंड के बावजूद कर्वव्य पथ पर सैकड़ों की संख्या में लोग गणतंत्र दिवस का पूरा कार्यक्रम देखने पहुंचेंगे.
गणतंत्र दिवस पर इस बार कौन है मुख्य अतिथि?
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर इस बार हमारे मेहमान यूरोप से हैं. यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुईस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में पहुंचेंगी.
इसे भी पढ़ें:-‘वोटर होना संवैधानिक अधिकार के साथ एक कर्तव्य भी’, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर युवाओं से पीएम मोदी की खास अपील

