बसंत पंचमी का पर्व आज, राष्ट्रपति मुर्मू और PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Basant Panchami 2026: पूरे देश में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं सभी देशवासियों को वसंत ऋतु के आगमन पर हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं. आज के दिन विद्या और ज्ञान की देवी, मां सरस्वती की आराधना भी की जाती है. मेरी मंगलकामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे. मां सरस्वती की कृपा से सबके जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलता रहे.”

पीएम मोदी ने दी Basant Panchami 2026 की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकृति की सुंदरता और दिव्यता को समर्पित पावन पर्व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद हर किसी को प्राप्त हो. उनकी कृपा से सबका जीवन विद्या, विवेक और बुद्धि से सदैव आलोकित रहे, यही कामना है.”

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को ‘बसंत पंचमी’ के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कामना की कि मां सरस्वती सभी के जीवन में सकारात्मक चेतना का संचार करें.

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “नवप्रभात, नवसृजन और नवचेतना के उत्सव का पावन पर्व ‘बसंत पंचमी’ की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. वाणी, विद्या और विवेक की अधिष्ठात्री भगवती मां शारदे से प्रार्थना है कि हम सभी के जीवन में प्रकाश, प्रज्ञा और पवित्र प्रेरणा का संचार करें.”

सीएम भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती हम सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश भर दें. यह बसंत आपके जीवन से अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर, नई उमंग, ऊर्जा और सफलता लेकर आए.”

ये भी पढ़ें- दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मिली धमकी, मचा हड़कंप

More Articles Like This

Exit mobile version